केजरीवाल ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं पर छापेमारी की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं- इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के आवास पर सीबीआई की छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि कानून और संवैधानिक मूल्यों को कायम रखने के लिए लड़ने वाले दिग्गजों को निशाना बनाना स्पष्ट रूप से बदले की कार्रवाई है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मैं प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ताओं इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर पर सीबीआई की छापेमारी की कड़ी निंदा करता हूं। कानून अपना काम करता है लेकिन कानून और संवैधानिक मूल्यों को कायम रखने में अपना जीवन लगाने वाले दिग्गजों को निशाना बनाना स्पष्ट रूप से बदले की कार्रवाई है।”


सीबीआई ने अधिवक्ताओं के एनजीओ को विदेशी फंडिंग में कानून का उल्लंघन करने के मामले में उनके यहां और मुंबई में आवास, कार्यालयों पर छापेमारी की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)