केंडल, काइली भारत में हैंडबैग संकलन के लांच को लेकर उत्साहित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)| रियलिटी टेलीविजन स्टार व मॉडल्स केंडल और काइली जेनर भारत में अपनी हैंडबैग लाइन के लांच होने से खुश हैं। इन दोनों ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, जयपुर और अहमदाबाद में शॉपर्स स्टॉप के चुनिंदा आउटलेट्स पर केंडल प्लस काइली नामक हैंडबैग्स को लांच किया है।

केंडल और काइली ने एक संयुक्त बयान में कहा, “हैंडबैग में कई प्रकार के वेस्ट पाउच, रिस्टलेट्स (हाथों में पकड़ने वाला पर्स), लंबे स्लिंग्स, टोट्स, फैनी पैक और बैकपैक्स शामिल हैं।”


उन्होंने कहा, “इस संकलन में हैंडबैग का एक स्टाइल आपको जरूर आकर्षित करेगा और वह फैनी पैक जो हमारा भी पसंदीदा है। 1980 दशक के स्टाइल में आधुनिकता आई है और फ्रीहैंड का एक शानदार विकल्प है जिसे आप कमर में बांधकर रख सकते हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)