केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच की अपील

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और बिहार के बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे कोरोना पजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की।

केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं।


उन्होंने आगे लिखा है, मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें।

उल्लेखनीय है कि बिहार के कई भाजपा नेता इससे पहले भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने कोरोना को मात दे दी।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है। राज्य में सोमवार को कोरोना के नए 309 मरीजों के सामने आने के बाद कोविड 19 से संक्रमित लोगों की संख्या 2,51,304 तक पहुंच चुकी है। हालांकि इसमें 2,45,305 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4612 है।


–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)