केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-इजराइल स्वास्थ्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और इजराइल के बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी।

यह डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के आदान-प्रदान के साथ प्रशिक्षण और मानव संसाधन के विकास में सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करने जैसे क्षेत्रों को शामिल करता है।


एमओयू दवा, चिकित्सा उपकरणों और सौंदर्य प्रसाधनों के नियमन के बारे में सूचनाओं के आदान-प्रदान में भी मदद करेगा।

इसमें कहा गया है कि समझौता ज्ञापन, जलवायु लचीले बुनियादी ढांचे को सुविधाजनक बनाने में विशेषज्ञता के साथ-साथ ग्रीन हेल्थकेयर के विकास के लिए सहायता प्रदान करने में भी मदद करेगा।

सरकार के एक बयान में ये भी कहा गया है कि सरकार विभिन्न प्रासंगिक क्षेत्रों और आपसी सहयोग के किसी अन्य क्षेत्र में आपसी अनुसंधान को बढ़ावा देगी।


इस समझौता ज्ञापन के बाद, दोनों देशों ने अन्य देशों के निकायों द्वारा आयोजित सहयोग के मुद्दों पर गोल मेज, सेमिनार, संगोष्ठी, कार्यशालाओं और सम्मेलनों में अपने प्रतिनिधियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।

–आईएएनएस

एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)