केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्रिकर के निधन पर शोक जताया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (63) के निधन पर शोक जताया। पर्रिकर का रविवार शाम पणजी में उनके निजी निवास पर निधन हो गया। वह अग्नाशय कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार व पूरे राष्ट्र की तरफ से पूर्व रक्षा मंत्री के परिवार व गोवा के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की।


मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखा और एक दिन के शोक व पूरे देश में सोमवार को राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाए रखने को मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल के एक बयान में कहा गया, “मंत्रिमंडल मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा दुख प्रकट करता है। उनके निधन से देश ने एक अनुभवी व प्रतिष्ठित नेता खो दिया, जिन्हें स्नेह से आम लोगों का मुख्यमंत्री कहा जाता था।”

बयान में कहा गया कि पर्रिकर को उनकी सरलता व असाधारण प्रशासनिक क्षमताओं के लिए याद किया जाएगा।


इसमें कहा गया, “आधुनिक गोवा के निर्माण व भारत के सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के साथ ही पूर्व सैनिकों के जीवन में सुधार लाने के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)