KVS Admission 2020: केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास के दाखिले की प्रक्रिया आज से हुई शुरु, ऐसे करें अप्लाई

  • Follow Newsd Hindi On  
First merit list released for admission in Kendriya Vidyalaya check through direct link

KVS Admission 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत पहली क्लास के लिए एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चकुा है। पेरेंट्स अपने बच्चे के एडमिशन के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर 2020-21 आवेदन कर सकते हैं।

इसी के साथ 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए भी आज से ही आवेदन किया जा सकेगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) के एडमिशन संबंधी जारी किए गए नोटिस में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम समयसीमा भी निर्धारित की गई है। इसके तहत पेरेंट्स एडमिशन के लिए 7 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।


नोटिस के अनुसार, एकेडमिक सत्र 2020-21 के लिए केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई सुबह 10 बजे से शुरू हो चकुे है। पेरेंट्स 7 अगस्त शाम 7 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, दूसरी और उससे उपर की कक्षाओं के लिए 20 जुलाई 8 बजे से 25 जुलाई शाम 4 बजे तक खाली जगह भरी जाएंगी।

स्टूडेंट्स (Students) के लिए प्रोविजनल लिस्ट या वेटलिस्ट 11 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके बाद अगर सीटें बचती हैं तो दूसरी सूची 24 अगस्त को जारी होगी। फिर प्रोविजनल सिलेक्ट लिस्ट (Provisional Select List)का ऐलान 27 और 28 अगस्त को किया जाएगा।

दूसरी और उससे उपर की क्लास के लिए सूची 29 जुलाई को जारी की जाएगी। एडमिशन (Admission) 30 जुलाई से शुरू हो जाएंगे और 7 अगस्त तक चलेंगे। पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो किसी भी तरह की ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर नजर रखें।


जानें कैसे करें अप्लाई-

– केवी विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।

-अब होमपेज पर दिए रहे एडमिशन पोर्टल लिंक पर जाएं।

-यहा दी गई डिटेल्स और गाइडलाइंस पढ़ें।

-रजिस्ट्रेशन लिंक या एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।

-विवरण भरें और फॉर्म सबमिट कर दें।

-फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)