केंसविले गोल्फ ओपन की शुरुआत 28 नंवबर से

  • Follow Newsd Hindi On  

अहमदाबाद, 27 नवंबर (आईएएनएस)| केंसविले गोल्फ ओपन की शुरुआत यहां के केंसविले गोल्फ एंड कंट्री क्लब में गुरुवार से होगी जो एक दिसंबर तक चलेगा।
 

क्लब और भारतीय गोल्फ पेशेवर टूर (पीजीटीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण है जिसकी इनामी राशि 40 लाख रुपये है।


इस टूर्नामेंट में राशिद खान, वील अहलावत, क्षितिज नवीद कौल और प्रियांशु सिंह और मौजूदा विजेता तापी घई हिस्सा ले रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो श्रीलंका के अनुरा रोहन, मिथुन परेरा और के. प्रभाकरण, बांग्लादेश के मोहम्मद जमल हुसैवन मोलाह और आस्ट्रेलिया के कुणाल भसीन इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।

स्थानीय खिलाड़ियों में वरुण पारिख, अर्शदीप सिंह बाकी खिलाड़ियों को चुनौतियां देंगे। अहान नाथ, अंशुल पटेल और जय पांडा एमेच्योर खिलाड़ियों के तौर पर टूर्नामेंट खेलेंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)