केरल : ब्रिटेन से पहुंचे 8 कोरोना संक्रमित, राज्य हाई अलर्ट पर

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर (आईएएनएस) ब्रिटेन से यहां पहुंचे आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन आठ लोगों के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोरोनावायरस के स्ट्रेन में कोई अनुवांशिकी बदलाव तो नहीं है।

ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों ने कोविड-19 के एक नए स्ट्रैन पाए जाने के बाद वहां लॉकडाउन लागू किए हैं।


राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने मीडिया को बताया कि स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है और सरकार ने भी उचित सावधानी बरती है।

उसने कहा, ब्रिटेन से यहां आए कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल को एनआईवी, पुणे भेजा गया है। उसने आगे कहा यदि वायरस के आनुवंशिकी में कोई परिवर्तन होता है तो यह खतरनाक हो सकता है और हमें वेट एंड वॉच करना होगा और सुरक्षा को बनाए रखना होगा।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)