केरल चर्च विवाद में 5 सदस्यीय मंत्रिस्तरीय समिति कराएगी मध्यस्थता

  • Follow Newsd Hindi On  

 तिरुवनंतपुरम, 1 जनवरी (आईएएनएस)| ऑर्थोडॉक्स और जैकोबाइट चर्च गुटों के बीच जारी विवाद के समाधान के लिए मंगलवार को केरल के उद्योग मंत्री ई.पी. जयराजन की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय मंत्री समिति गठित की गई।

 मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक दिन पहले कहा था कि सरकार इस विवाद को समाप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देगी, जिसके बाद यह समिति गठित की गई है।


जयराजन की अगुवाई वाली समिति में ए.के. ससींद्रन, ई. चंद्रशेखरन, के. कृष्णनकुट्टी और कदन्नाप्पली रामाचंद्रन शामिल हैं।

सीरियन ऑर्थोडॉक्स चर्च के दो गुट हैं एक ऑर्थोडॉक्स, जिसके पास बहुमत है और उसका अपना मुख्यालय कोट्टायम में है और दूसरा जैकोबाइट, जो बेरूत स्थित एंटीयोक के कुलपिता को अपना सर्वोच्च रहनुमा मानता है।

पिछले महीने वैकोम और कोठामंगलम में दो प्रसिद्ध चचरे में उस वक्त तनाव फैल गया था, जब प्रतिद्वंद्वी गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे।


अदालत द्वारा इन चर्चो का नियंत्रण ऑर्थोडॉक्स गुट को दिए जाने के फैसले के बाद जैकोबाइट गुट के सदस्यों ने फैसले को लागू होने से रोकने के लिए विशाल विरोध प्रदर्शन किए थे।

सोमवार को विजयन ने वादा किया था कि सरकार मुद्दे के समाधान के लिए जरूरी हस्तक्षेप करेगी।

समिति में एक सूत्र के मुताबिक, वे पहले प्रतिद्वंद्वी गुटों से अलग अलग बात करेंगे और उसके बाद दोनों गुटों को आमंत्रित करेंगे और उनके बीच मतभेदों को दूर करने का प्रयास करेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)