केरल : गलत सर्जरी करने के लिए डॉक्टर निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 22 मई (आईएएनएस)| केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने सात वर्षीय बच्चे पर गलत सर्जरी करने के लिए बुधवार को एक सरकारी डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए।

मंत्री के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार संबंधित डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है और घटना के बारे में विस्तृत जांच शुरू किया गया है। घटना मालाप्पुरम जिले के मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है।


शैलजा ने एक बयान में कहा, “रोगियों का इलाज करने के दौरान गलती करने वालों पर कोई उदारता नहीं बरती जाएगी। जो रोगियों का इलाज करते हैं उन्हें इसे बड़ी ही सावधानी के साथ करना चाहिए। इस बारे में विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और लड़के का इलाज राज्य सरकार के खर्चे पर हो रहा है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

सर्जन ने पीड़ित लड़के की नाक की सर्जरी के स्थान पर हर्निया की सर्जरी कर दी।


घटना के प्रकाश में आने के बाद, सर्जन ने पहले अपने कृत्य को सही ठहराने की कोशिश की और कहा कि लड़के को हर्निया था और इसे हटाने के लिए सर्जरी की गई। लेकिन बाद में उसने अपनी गलती मान ली।

यह गड़बड़ी इसलिए हुई क्योंकि उसी नाम का एक और बच्चा वहां हर्निया की सर्जरी कराने आया था और गलतफहमी में उसने पीड़ित बच्चे की हर्निया की सर्जरी कर दी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)