केरल के 11,163 सरकारी कार्यालयों को ग्रीन स्टेटस : विजयन

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि राज्य के 11,163 सरकारी कार्यालयों को ग्रीन स्टेटस प्राप्त हुआ है। साथ ही सफाई के मामले में भी इन कार्यालयों को अव्वल दर्जा मिला है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के हरित मिशन का लक्ष्य 10,000 सरकारी कार्यालयों को हरा-भरा बनाने का था, जबकि विभाग द्वारा सक्रिय अभियान के बाद 11,163 कार्यालय को ग्रीन स्टेटस का दर्जा प्राप्त हो गया।


विजयन ने कहा कि स्वच्छ और हरे कार्यालयों का लाभ राज्य के लोगों के भविष्य के लिए एक डिपोजिट है और कहा कि सरकारी कार्यालयों द्वारा बनाए गए मॉडल का लोगों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

राज्य सरकार के तहत क्लीन केरल कंपनी ने 336 टन नन डिग्रेडेबल कचरे का संग्रह किया था, जबकि एक निजी कंपनी के सहयोग से 62 स्थानीय निकायों से 152 टन नन डिग्रेडेबल कचरा एकत्र किया गया।

स्थानीय निकाय मंत्री, एसी मोइदीन ने कहा कि राज्य सरकार की योजना सभी स्थानीय निकायों को शून्य अपशिष्ट संस्थानों में परिवर्तित करने की है।


14,473 कार्यालयों को ग्रेडिंग के लिए नामित किया गया था, लेकिन 11,163 को ग्रीन ऑफिस सर्टिफिकेट मिला।

हरीत केरल मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ.टीएन सीमा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, यह एक अच्छा डवलपमेंट है और राज्य को पूरी तरह से हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए हमारा मिशन सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)