केरल के गायक चार्ल्स लेकर आए कोरोना जागरूकता गीत

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| केरल के 47 वर्षीय गायक चार्ल्स एंटनी कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने के लिए एक वीडियो गीत लेकर आए हैं। चार्ल्स एंटनी उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने फुटबॉल आइकन डिएगो माराडोना के साथ स्पेनिश गाने गाए थे।

उन्होंने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने एक मिनट के कोरोना गाने ‘ईस्ट ऑर वेस्ट, होम इज द बेस्ट’ को कोरनावायरस के प्रति जागरूकता लाने के लिए गाया है।


16 भाषाओं में गाने वाले चार्ल्स ने कहा, “मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मैं इसे भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए एक अभियान गीत के रूप में इस्तेमाल करना चाहूंगा।”

चार्ल्स एक अच्छा गायक होने के साथ ही गिटार और माउथ ऑर्गन भी बजा लेते हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)