केरल के नेताओं ने जेईएम पर हमले के लिए भारतीय वायुसेना को सराहा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 26 फरवरी (आईएएनएस)| केरल के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ भारत द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की।

  पूर्व रक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने दिल्ली में मीडिया से कहा कि हवाई हमले भारतीय सेना की एक बड़ी जीत है।


सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी ने फेसबुक पर लिखा, “हमारे लिए यह गर्व का विषय है, क्योंकि हमारे बलों ने हमारे शहीदों (पुलवामा में) की मौत का बदला ले लिया है।”

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लोकसभा सदस्य पी. के. कुन्हलिकुट्टी ने कोच्चि में मीडिया को बताया कि भारतीय बलों ने एक महान काम किया है। उन्होंने कहा, “उन्होंने पाकिस्तान को माकूल जवाब देकर हमें गौरवान्वित किया है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)