केरल के राजनेता 5 अप्रैल के प्रकाश कार्यक्रम का किया समर्थन

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| केरल के राजनेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनॉयरस के डर के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 5 अप्रैल की रात दीपक जलाने का समर्थन किया। अपने लघु वीडियो संदेश में, मोदी ने कहा कि सभी देशवासी रविवार रात 9 बजे, नौ मिनट के लिए सभी लाइट बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च या सेल-फोन फ्लैशलाइट जलाने के लिए कहा।

राज्य के कृषि मंत्री वी.एस. सुनील कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए केरल पूरे भारत के साथ एकजुट खड़ा है।


कुमार ने कहा, “हम इस पहल का स्वागत करते हैं और इसमें भाग लेंगे। किसी को भी इस बात का ध्यान रखने की जरूरत नहीं है कि इस संबंध में कोई वैज्ञानिक मान्यता है या नहीं। फिलहाल इस पहल से हम सभी को एकजुट रहने में मदद मिलेगी। कोरोनावायरस से निपटने के लिए वामपंथी नेता एनार्कुलम जिले की देखरेख कर रहे हैं।”

कांग्रेस की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष पी.सी. विष्णुनाथ ने कहा कि गुरुवार को कांग्रेस कार्य समिति ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र की गतिविधियों का समर्थन किया था।

विष्णुनाथ ने कहा, “इसलिए, हम सभी इसमें हिस्सा लेकर इस पहल को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।”


केरल में, कोरोनावायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, पॉजिटिव मामलों की संख्या 286 है, जिनमें से 256 का इलाज चल रहा है। इसके अलावा, राज्य के 643 अस्पतालों में 165,934 लोगों को निगरानी में रखा गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)