केरल में भारी बारिश से मतदान प्रभावित (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल की पांच विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह हो रहे उपचुनावों में भारी बारिश के चलते मतदान प्रभावित रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरे दिन बारिश होने की भविष्यवाणी की है। एर्नाकुलम और कोनी निर्वाचन क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित रहे। यहां सुबह 9 बजे तक क्रमश: 4.9 प्रतिशत और 11.5 प्रतिशत मतदान हुआ। अन्य तीन निर्वाचन क्षेत्रों-वातियोरकोवु में 11.5 प्रतिशत, अरूर में 12.8 प्रतिशत, और मंजेस्वरम में 16.5 प्रतिशत मतदान सुबह 9 बजे तक दर्ज किया गया।
 

केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा ने कहा, “एर्नाकुलम विधानसभा क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों को भूतल से पहली मंजिल पर स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस सहित करीब 500 अधिकारी इस बाबत इंतजाम कर रहे हैं। हम निर्वाचन क्षेत्रों के जिला कलेक्टरों से रिपोर्ट की प्रतीक्षा करेंगे।”


उन्होंने आगे कहा, “हमने कुछ स्थानों पर मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। जरूरत पड़ने पर हम मतदान का समय भी बढ़ा देंगे।”

एर्नाकुलम में बाढ़ग्रस्त मतदान केंद्र पर पहुंची एक 78 वर्षीय एक नन ने कहा, “इन सभी वर्षो में मैंने हमेशा मतदान किया है। मतदान के दिन इतनी बारिश मैंने अपने जीवनकाल में आज तक नहीं देखी, लेकिन मैं वोट डालने को लेकर दृंढ-संकल्पित थी।”

राज्य में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है और शाम 6:30 बजे तक यह प्रक्रिया चलेगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)