केरल में छात्र को छुरा मारने के आरोप में 2 और एसएफआई सदस्य गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 तिरुवनंतपुरम, 15 जुलाई (आईएएनएस)| केरल पुलिस ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम विश्वविद्यालय कॉलेज के छात्र को छुरा मारने के आरोप में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्‍सवादी (सीपीआई-एम) की छात्र शाखा एसएफआई के आठ सदस्यों ने कथित तौर पर पिछले सप्ताह कॉलेज परिसर में बी.ए. अंतिम वर्ष के छात्र अखिल पर हमला किया था। इस दौरान दो अन्य भी घायल हो गए थे।


राजधानी स्थित एक सीपीआई-एम सदस्य के घर जाने के दौरान यहां पास के ही बस स्टॉप पर रात के दो बजे शिवरंजित और नजीम को गिरफ्तार किया गया। वहीं तीन आरोपियों को रविवार के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

केरल की एसएफआई कमिटी ने शनिवार को सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कॉलेज की एसएफआई इकाई को बर्खास्त कर दिया था।

केरल के सीपीआई-एम सचिव कोडियारी बालाकृष्णन ने रविवार को कहा था कि मामले में शामिल सदस्यों का समर्थन पार्टी नहीं करेगी।


हालांकि, केरल आर्म्ड पुलिस (कासरगोड) सूची के अधिकारियों की चौथी बटालियन के लोक सेवा आयोग (पीएससी) में शिवरंजीत और नजीम ने पहला और 28 वां रैंक हासिल किया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)