केरल में कोरोना के 5,659 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (आईएएनएस)। केरल के स्वास्थ्य मंत्री के.के शैलजा ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 5,659 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया है।

उन्होंने कहा कि वहीं इस दौरान 5,006 मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। इस दौरान 51,130 सैंपलों की जांच की गई है।


सरकारी बयान के मुताबिक, राज्य में कोरोनावायरस की पॉजिटिविटी दर 11.07 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

नए मामलों के साथ राज्य में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 72,234 पहुंच गई है।

नए मामलों में एर्नाकुलम में सबसे अधिक 879 मामले पाए गए हैं, वहीं सबसे कम मामले कासरगोड जिला में पाया गए हैं, जहां केवल 84 पॉजिटिव मामलों की सूचना मिली है।


केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोनावायरस से 20 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,663 हो गई है।

इस दौरान 43 स्वास्थ्य कर्मी कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।

पूरे राज्य में 2,14,315 लोग निगरानी में हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)