केरल में कोरोना पॉजिटिव कैंसर रोगी की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

कोझिकोड (केरल) 24 मई (आईएएनएस)। केरल में 53 वर्षीय एक महिला, जिसका कैंसर के चौथे चरण का इलाज चल रहा था, बाद में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसका रविवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गया। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को दी।

महिला की मौत के बाद, केरल में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 6 पहुंच गई है।


मृतक 20 मई को अबू धाबी से कोच्चि पहुंची थी और उसे यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसे कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था।

वह 2013 से कैंसर से जूझ रही थी, पिछले दो दिनों से हालत और गंभीर होने के बाद उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

महिला के पति का भी जांच कराया गया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)