खाद्य अनुदान में पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी कटौती

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने खाद्य अनुदान में अगले वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में पिछले साल के बजटीय आवंटन के मुकाबले 37 फीसदी से अधिक की कटौती की है। हालांकि पिछले साल के संशोधित अनुमान से मामूली वृद्धि की गई है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में पेश आम बजट 2020-21 में खाद्य अनुदान पर 1,15,570 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। खाद्य अनुदान पर पिछले साल 2019-20 का बजटीय आवंटन 1,84,220 करोड़ रुपये था, जिसके मुकाबले अगले साल का 37.26 फीसदी कम खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

हालांकि खाद्य अनुदान पर होने वाला खर्च पिछले साल के संशोधित अनुमान से अधिक है। खाद्य अनुदान पर वित्त वर्ष 2019-20 में होने वाले खर्च का संशोधित 1,08, 688 करोड़ रुपये है, जिसके मुकाबले इस साल खाद्य अनुदान में 6.3 फीसदी की वृद्धि की गई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)