खेल मंत्रालय ने मुक्केबाज, तीरंदाज की दी 5-5 लाख रुपये की मदद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। खेल मंत्रालय ने पिता की मौत के बाद वित्तीय संकट का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज सुनील चौहान और उनके तीरंदाज भाई नीरज चौहान को पांच-पांच लाख रुपये की मदद का वादा किया है।

इनके पिता परिवार में कमाने वाले इकलौते शख्स थे जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपनी नौकरी गंवा दी थी और जरूरत पूरी करने के लिए सब्जी बेच रहे थे।


खेल मंत्री किरण रिजिजू ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय वेलफेयर फंड में से इन दोनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। यह फंड खिलाड़ियों की मदद के लिए बनाया है।

रिजिजू ने ट्वीट किया, “मैं इस बात की घोषणा कर काफी खुश हूं कि खेल मंत्रालय ने मुक्केबाज सुनील और तीरंदाज नीरज की मदद के लिए दोनों को दीन दयाल उपाध्याय फंड से पांच-पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है। यह खिलाड़ी पिता के निधन के बाद वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं।”

खेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान में सुनील के हवाले से लिखा गया है, “यह वित्तीय मदद मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मददगार साबित होगी। हम मंत्री के काफी शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारी जरूरत के समय में मदद की।”


नीरज ने सीनियर तीरंदाजी चैम्पियनशिप-2018 में 50 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता था जबकि सुनील ने खेलो इंडिया गेम्स-2020 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)