खतरे में है हमारी निजता : विक्रम भट्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)| हॉरर ड्रामा ‘हैक्ड’ के साथ आ रहे फिल्मकार विक्रम भट्ट का मानना है कि सोशल मीडिया के युग में लोगों की निजता खतरे में है।

उन्होंने कहा, “मैंने अब तक हॉरर या पैरानॉर्मल पर आधारित फिल्में बनाई हैं, लेकिन इस बार मैंने उनके हर दिन की जिंदगी में मायने रखने वाली वास्तविक भयावहता को दर्शाने के लिए वास्तविकता के बहुत करीब एक विषय चुना है। सोशल मीडिया के इस युग में हर कोई इतना कमजोर है कि उसे आसानी से हैक्ड किया जा सकता है और किसी को पता भी नहीं चलता है और इसके लिए बस एक चालाक हैकर की जरूरत है, जो कुछ ही मिनटों में हमारी जिंदगी को तबाह कर सकता है।”


‘हैक्ड’ में हिना खान प्रमुख भूमिका में है। इसमें डिजिटल और सोशल मीडिया के नकारात्मक पहलू को दिखाया गया है।

फिल्म को जी स्टूडियोज प्रस्तुत कर रहा है। फिल्म में रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिद मक्कर भी हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)