खट्टर ने कहा, प्रदूषण पर हो मुख्यमंत्रियों की साझा बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 2 नवंबर (आईएएनएस)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बैठक बुलाने को कहा है।

 उन्होंने जावड़ेकर को इस मुद्दे पर एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने के लिए कहा। एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि जावड़ेकर के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में खट्टर ने उनसे रविवार को बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।


खट्टर ने प्रदूषण से निजात पाने के लिए एक ऐसी बेहतर रणनीति तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जोकि पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गंभीर प्रदूषण के कारण पीड़ित लोगों को राहत देने के लिए विभिन्न संगठनों और सरकारों के प्रयासों को समन्वित करेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)