खुद की पहचान बनाने लिए प्रोत्साहित किया गया : अक्षरा हासन

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सारिका की छोटी बेटी अक्षरा हासन ने बताया कि बचपन से वह अपने माता-पिता से प्रभावित थी, लेकिन उन्हें हमेशा खुद की पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

माता-पिता के प्रभाव के बारे में बात करते हुए, अक्षरा ने यहां आईएएनएस को बताया, “मेरे माता-पिता दोनों का व्यक्तित्व काफी मजबूत और प्रभावशाली है। इसलिए उनके विचारों से प्रभावित होना स्वाभाविक है और मैं और मेरी बहन (अभिनेत्री श्रुति हासन)भी उनसे बेहद प्रभावित थे।”


उन्होंने कहा, “लेकिन हमें हमेशा अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। हमें उनकी विरासत को एक दायित्व के रूप में लेने के बजाय खुद का सर्वश्रेष्ठ स्वरूप बनने की स्वतंत्रता दी गई।”

हाल ही में लघु फिल्म ‘जॉयराइड’ में नजर आईं अभिनेत्री ने कहा, “मुझे हमेशा से डांस पसंद आया है और मैं ये करती हूं। मुझे फिल्म-निर्माण के साथ-साथ अभिनय भी पसंद है, इसलिए मैं ये भी करती हूं, मुझ पर कोई दवाब नहीं होता।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)