किसान रेल रोको आंदोलन : एनआर ने 25 ट्रेनों को विनियमित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। तीन नए कृषि कानूनों के विराध में किसानों के गुरुवार को चार घंटे के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए कम से कम 25 ट्रेनों को विनियमित किया गया है। वहीं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं और 20 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा, दोपहर 1 बजे तक पूरे उत्तर रेलवे में रेल रोको अभियान के कारण लगभग 25 ट्रेनों को रेगुलेट किया गया।


उन्होंने कहा कि एनआर जोन में ट्रेन की आवाजाही पर रेल रोको का कम से कम प्रभाव पड़ा।

रेल रोको विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर किसानों ने देश के कई राज्यों में रेलवे ट्रैक अवरुद्ध कर दिए हैं।

इससे पहले दिन में, आईएएनएस से बात करते हुए, आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा था, हमने देश भर में अतिरिक्त तैनाती की है और राज्य एजेंसियों और राज्य पुलिस के साथ समन्वय भी किया है।


यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कोई अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं उन्होंने कहा, दिल्ली के लिए कुछ भी विशेष नहीं किया गया है। उत्तरी रेलवे के अंतर्गत पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे क्षेत्रों में अतिरिक्त उपाय किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आरपीएफ ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में 20 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)