कजाकिस्तान : बस दुर्घटना में 11 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

नूर-सुल्तान, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| कजाकिस्तान में शनिवार को एक बस दुर्घटना में 11 लोग मारे गए जबकि 29 अन्य घायल हो गए।

गृह मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक आठ लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 32 अन्य को कोरडई जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में इनमें से तीन ने दम तोड़ दिया।


हादसा कजाकिस्तान के अलमाटी को पड़ोसी उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के साथ जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ।

बस उस समय पलट गई जब चालक ने एक कार और ट्रक को देखकर बस मोड़ने की कोशिश की जिनकी पहले ही टक्कर हो चुकी थी।

गृह मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में कम से कम तीन उज्बेक नागरिक हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)