कजाकिस्तान : तोकायेव ने नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

  • Follow Newsd Hindi On  

 अस्ताना, 20 मार्च (आईएएनएस)| कासिम-जोमार्ट तोकायेव ने बुधवार को कजाकिस्तान के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके पहले मंगलवार को नूरसुल्तान नजरबायेब (78) ने 30 साल के शासन बाद राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।

 तोकायेव ने इस मध्य एशियाई देश का नेतृत्व सीनेट के अध्यक्ष के रूप में संभाला और उन्होंने संसद के दोनों सदनों के एक आम सत्र में शपथ ग्रहण किया।


राष्ट्रपति ने कहा, “मैं कजाकिस्तान के लोगों की सेवा का संकल्प लेता हूं, संविधान का सख्ती से पालन करूंगा, नागरिकों के अधिकारों और उनकी आजादी की गारंटी दूंगा और कजाकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति की उच्च जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाऊंगा।”

कजाक संविधान के अनुसार, तोकायेव अप्रैल 2020 तक देश के राष्ट्रपति रहेंगे, जब नजरबायेब का कार्यकाल समाप्त होने वाला है।

अपने उद्घाटन भाषण में 65 वर्षीय कजाक नेता ने कहा कि नजरबायेब का इस्तीफे का निर्णय वैश्विक और ऐतिहासिक महत्व के एक राजनीतिज्ञ के रूप में उनकी महानता का एक संकेत है।


उन्होंने कहा, “कजाकिस्तान गणराज्य अपनी सभी उपलब्धियों और सफलताओं, और खासकर अपनी पवित्र आजादी का श्रेय नूरसुल्तान अबिशेविच नजरबायेब को देता है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)