कलाकारों के लिए नेपोटिज्म के अलावा एक और है बुरी चीज : कंगना

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि कलाकारों के लिए नेपोटिज्म के बाद एक और सबसे बुरी चीज है नाइट शिफ्ट से गुजरना।

कंगना ने रविवार की देर रात ट्वीट किया, नेपोटिज्म और फिल्म माफिया के अलावा एक कलाकार के लिए सबसे भयानक बात नाइट शिफ्ट है।


उन्होंने कहा, जब सूरज उगता है तो आप सोते हैं, शरीर की घड़ी और भोजन का चक्र पलट जाता है। पहली कुछ रातों में मुझे भूख कम लगती है और फिर यह खराब हो जाता है। हम्म्मम मेरे शरीर के अनुकूल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

इस बीच अभिनेत्री ने घोषणा की है कि वह मणिकर्णिका रिटर्न्‍स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा शीर्षक से मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म में अभिनय करेंगी।

उन्होंने अपनी अगली फिल्म धाकड़ की तैयारी भी शुरू कर दी है। वह थलाइवी और तेजस में भी नजर आएंगी।


–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)