क्लार्कसन ने स्विफ्ट को दी ये सलाह..

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| गायिका केली क्लार्कसन ने टेलर स्विफ्ट को अपने गाने फिर से रिकॉर्ड करने के लिए प्रोत्साहित करने की सलाह देने का खुलासा किया है। ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, क्लार्कसन ने टीवी होस्ट जिमी फॉलन से जुलाई में ट्वीट किए अपने पोस्ट के बारे में बात की जिसमें उन्होंने गायिका और उनके मैनेजर स्कूटर ब्राउन व बिग मशीन रिकॉर्डस के बीच झगड़े के बीच गायिका को अपने मास्टर्स का स्वामित्व हासिल करने के लिए अपने गानों को फिर से रिकॉर्ड करने की सलाह दी थी।

क्लार्कसन ने बताया, “मेरे ऐसा करने के बाद हम सच में एक-दूसरे से मिले।”


उन्होंने आगे कहा कि वह किसी का बचाव करने या किसी को नाराज करने की कोशिश नहीं कर रही थीं।

उन्होंने कहा, “गायिका रेबा (मैकेन्टायर) ने मुझे बताया था कि उन्होंेने ऐसा किया था। वह अपने मास्टर्स का स्वामित्व चाहती थीं और मेरी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी, “अगर यह तुम्हारे लिए जरूरी है तो इसका रास्ता ढूंढो। और उसने अपने सारे म्यूजिक को रीकट कर पुराने संगीतकारों के साथ ही फिर से रिकॉर्ड किया। वहीं से मुझे यह विचार मिला।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)