कमल नाथ का छिंदवाड़ा दौरा शुक्रवार से

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पांच दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

प््रादेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वय नरेंद्र सलूजा के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री 15 जनवरी से 19 जनवरी तक छिंदवाडा के प्रवास पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री 15 जनवरी को छिंदवाडा पहुंचेंगे और उसी दिन सिवनी जिले के बर्रा जाएंगे। चैरई प्रवास के अलावा अनेक स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।


पूर्व मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान 16 जनवरी से 18 जनवरी तक छिंदवाड़ा में रहेंगे और यहां आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे 19 नवंबर को छिंदवाड़ा से बालाघाट पहुंचेगे। जहां वे कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे और निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भोपाल पहुंचेंगे।

–आईएएनएस

एसएनपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)