कमलनाथ सेहत की चिंता करें : अमित शाह

  • Follow Newsd Hindi On  

 धार, 26 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने यहां सोमवार को कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ की सेहत पर चुटकी ली और कहा कि ‘धीरे बोला करें कमलनाथ और सेहत की चिंता करें।

 ‘ प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान थमने से पहले धार जिले के कुक्षी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “कमलनाथजी जोर से बोलते हैं, उन्हें सेहत का ख्याल रखना चाहिए। राजनीति तो आती-जाती रहेगी, इसलिए धीरे बोलना चाहिए, सेहत ठीक रहे यह जरूरी है।”


अमित शाह ने कांग्रेस को गांधी परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया और कहा कि यह ऐसी पार्टी है, जिसके लोगों को ‘भारत माता की जय’ बोलने में शर्म आती है। जय बोलने वाले के मुंह पर हाथ रख देते हैं। वे भारत माता नहीं, सोनिया गांधी की जय बोलते हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि राज्य में शिवराज और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। किसान, गरीब और अन्य वर्गो के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। मध्यप्रदेश को बीमारू प्रदेश से विकसित प्रदेश बनाया है, अब राज्य को समृद्ध प्रदेश बनाना है।

शाह ने राज्य में सड़कों का जाल बिछने और हर घर में बिजली पहुंचने का जिक्र करते हुए कहा कि हर किसी को छत दिलाने का अभियान चलाया जा रहा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)