कमलनाथ सरकार की पहली बैठक कांग्रेस दफ्तर में, दिग्विजय सक्रिय

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को शपथ ले ली, शपथ के बाद मंत्रिमंडल की पहली अनौपचारिक बैठक कांग्रेस प्रदेश दफ्तर में हुई।

  इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौजूद रहे। सिंह की मौजूदगी खासी चर्चाओं में है। कमलनाथ के मंत्रिमंडल में 28 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद पार्टी दफ्तर में अनौपचारिक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने नवनियुक्त मंत्रियों को दिशा निर्देश दिए।


राज्य सरकार के मंत्री सज्जन वर्मा ने एक प्रादेशिक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि पहली अनौपचारिक बैठक पार्टी दफ्तर में हुई। इस बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि अभी शांत रहने का समय नहीं है।

एक तरफ जहां कमलनाथ और दिग्विजय सिंह नए मंत्रियों की बैठक ले रहे थे तो दूसरी ओर एदल सिंह कंसाना और के.पी. सिंह को मंत्री न बनाए जाने को लेकर विरोध के स्वर भी मुखरित हो रहे थे। मुरैना में तो लोग सड़क पर उतरे वहीं भोपाल में के.पी. सिंह के समर्थकों ने विरोध दर्ज कराया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)