कनाडा में गैर-आवश्यक यात्रा पर लगा प्रतिबंध

  • Follow Newsd Hindi On  

ओटावा, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को और सख्त कर दिया है। क्योंकि प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जनता से सभी को विदेश में और देश भर के प्रांतों के बीच गैर-जरूरी यात्रा योजनाओं को रद्द करने का आग्रह किया है।

ट्रूडो ने कहा कि अन्य देशों में कोरोनावायरस के नए प्रकार के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर सरकार कोरोनावायरस के खिलाफ अपने उपायों को और तेज कर दिया है।


ओटावा के राजधानी शहर में एक प्रेस कॉफेंस में उन्होंने कहा, कुछ लोगों की बुरी पसंद को हर किसी को खतरे में डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ट्रूडो ने कहा कि यात्रा से जुड़े नए मामलों की संख्या गिरावट देखने को मिली है।

समाचार एजेंसी सिंहुआ के अनुसार, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी उपाय व्यापार के प्रवाह में कटौती न करे, उन्होंने कहा कि दुनिया भर से कनाडा में आने वाली वाणिज्यिक उड़ानों में जहाज पर गैर-जरूरी यात्री हो सकती हैं।


–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)