कनाडा में कोरोना के मामले 400,000 के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

ओटावा, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच, कनाडा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,763 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 400,031 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि देश में मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 12,470 हो गया है।


पूरे कनाडा में महामारी का प्रसार तेज हो गया है।

कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रीय औसत मामले की गिनती अब पिछले सात दिनों में 6,200 मामलों के करीब है, और प्रतिदिन 87 मौतें होती हैं।

देश ने 16 नवंबर को अपना 300,000 वां मामला दर्ज किया था।


कनाडा को अपना पहला 100,000 पुष्ट मामले दर्ज करने में छह महीने लगे, 200,000 दहलीज तक पहुंचने में चार महीने और 300,000 तक पहुंचने में एक महीने से भी कम समय लगा।

–आईएएनएस

वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)