कनाडा में कोविड-19 आंकड़ों ने बनाए नए रिकॉर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  

ओटावा, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। कोविड-19 मामलों ने कनाडा में नए रिकॉर्ड दर्ज किए हैं, यहां मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 4,06,839 और 12,583 हो चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्यूबेक में कोविड-19 मामलों को लेकर शनिवार को नया रिकॉर्ड बनाते हुए 2,031 मामले दर्ज किए गए।


कनाडा में ऐसा पहली बार हुआ जब यहां के एक प्रांत में ही 2,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा क्यूबेक ने 1 दिसंबर को दर्ज हुए तब तक की सर्वाधिक मामलों की संख्या 1,513 को भी पार कर लिया। इसी तरह ओंटारियो प्रांत ने भी दैनिक मामलों की संख्या का अब तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शनिवार को 1,859 नए मामले दर्ज किए।

कनाडा की चीफ पब्लिक हेल्थ ऑफिसर थेरेसा टैम ने शनिवार को कहा कि हालांकि कनाडा कोविड-19 वैक्सीन लाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया के संचालन में लॉजिस्टिक और ऑपरेशन संबंधी कई चुनौतियां होंगी। तब तक कनाडाईयों को पहले से स्थापित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के जरिए कोरोनावायरस से अपनी लड़ाई जारी रखना चाहिए।

टैम ने एक बयान में कहा, टीके की प्रारंभिक आपूर्ति 2021 की शुरूआत में होने की उम्मीद है। शुरूआत में आपूर्ति सीमित ही रहेगी, लेकिन कनाडा अपने सभी नागरिकों को प्रभावी कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित तरीके से उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।


साथ ही कहा, वैक्सीन के अलावा भी लोगों को कोरोनावायरस से निपटने के अन्य उपायों को जारी रखना होगा।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)