ICSE/ISC result 2020 : घर बैठे मिलेगी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट, जानें किस तरह करें अप्लाई

  • Follow Newsd Hindi On  
Cbse compartment exam results can be released today check this through Direct Link

आज CISCE बोर्ड के दसवीं और 12वीं का रिजल्ट आज तीन बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने गुरुवार को ही इसके लिए नोटिस जारी कर दिया है। रिजल्ट आने के के बाद ही बोर्ड छात्रों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट जारी करेगा। ऐसे में छात्रों मन में ये चिंता हो सकती है कि आखिर उन्हें कोरोना के बुरे दौर में कैसे मिलेगी।

अगर आपको भी ये चिंता सता रही है कि आप अपनी मार्कशीट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Marksheet and Migration Certificate) कैसे हासिल करेंगे। लेकिन हम आपको आसान तरीका बताते हैं जिससे आप घर बैठे अपनी मार्कशीट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।


घर बैठे पाए अपनी मार्कशीट

 

सबसे पहले आपको डिजी लॉकर (DigiLocker) को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं। यह डिजिटली साइन किए हुए डॉक्युमेंट्स रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे में उपलब्ध हो जाएंगे। इसी तरह से 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को उनका माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर के जरिए मिल जाएगा।


सीबीएसई ने डिजीलॉकर डाउनलोड करने को भेजा मैसेज

सीबीएसई बोर्ड भी रिजल्ट की घोषणा करने की तैयारी में है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने छात्रों को मैसेज के भेजना शुरू कर दिए है। बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा के छात्रों को मैसेज भेजकर डिजीलॉकर को डाउनलोड करके उनकी मार्कशीट को ऐक्सेस करने को कह रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि सीबीएसई 15 जुलाई को रिजल्ट की घोषणा करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कहा गया है कि जो छात्र डिजीलॉकर को डाउनलोड नहीं करना चाहते वे सीधा ऑनलाइन digilocker.gov.in पर जाकर अपनी मार्कशीट को ऐक्सेस कर सकते हैं।

कैसे देखें रिजल्ट

छात्रों को अपने आईसीएससी 10वीं/आईएससी 12वीं रिजल्ट 2020 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ”cisce.org” या फिर ”results.cisce.org” पर पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले रिजल्ट्स 2020 से संबंधित लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर छात्रों को अपने आईसीएससी/आईएससी का चुनाव करते हुए अपना यूआईडी, इंडेक्स नंबर और पेज पर दिये गये कैप्चा कोड को भरना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)