कोलकाता में वाम प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की सख्ती

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे वामपंथी पार्टियों के युवा कार्यकर्ताओं और छात्रों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठी चार्ज किया और पानी की बौछारें की। प्रदर्शनकारी पर पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब ये लोग बेरोजगारी के विरोध में राज्य सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की वजह से कई घायल हो गए और बेहोश हो गए। कई घायल प्रदर्शनकारियों के शरीर से खून निकलते देखा गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हालांकि दावा किया कि घटना में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और हावड़ा में मलिक फाटक के समीप अंधाधुंध बमबारी की।


12 छात्र और युवा संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे इन कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोलकाता से 40 किलोमीटर दूर सिंगुर से रैली की शुरुआत की थी। यह टाटा मोटर्स के नैनो प्लांट का वास्तविक स्थल है जहां तत्कालीन विपक्षी नेता व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की अगुवाई में हुए हिंसक किसान प्रदर्शन के बाद प्लांट को बंद कर दिया गया था।

प्रदर्शनकारी गुरुवार रात दानकुनी में ठहरे थे, जिसके बाद उन्होंने औद्योगिकीकरण और नौकरी की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर हावड़ा स्टेशन से नबन्ना की ओर मार्च निकाला।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बहुत सारे बैरिकेड लगाए थे। झड़प तब शुरू हुई जब प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ना शुरू किया और इन बैरिकेडों को तोड़ने लगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)