कोलंबिया में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत

  • Follow Newsd Hindi On  

बोगोटा, 18 फरवरी (आईएएनएस)। कोलंबिया ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। इसकी सबसे पहली खुराक गहन चिकित्सा विभाग (आईसीयू) में काम करने वाली नर्सो को दी जा रही है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक, उप राष्ट्रपति मार्टा लूसिया रामिरेज व स्वास्थ्य और सामाजिक संरक्षण मंत्री फर्नाडो रूइज भी फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को लेने वालों की सूची में शामिल रहे।


ड्यूक ने कहा, महामारी को मात देने में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। इस नए अध्याय की सुरक्षा बड़े पैमाने पर देशव्यापी सुरक्षित टीकाकरण के साथ होता है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण की योजना के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा।

ड्यूक ने कहा कि शनिवार को कोलंबिया में चीन में बनी वैक्सीन सिनोवैक की पहली खेप के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।


स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोलंबिया में संक्रमित मरीजों की संख्या 2,202,598 है और मंगलवार तक देश में 57,949 लोगों की मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)