कोलोराडो के पूर्व गवर्नर ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का ऐलान किया

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 16 अगस्त (आईएएनएस)| कोलोराडो के पूर्व गवर्नर जॉन हिकेनलूपर ने घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाले डेमोक्रेटिक प्राइमरी डिबेट के तीसरे दौर से पहले राष्ट्रपति पद की दौड़ से अलग हो रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हिकेनलूपर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “भले ही इस अभियान में वह निष्कर्ष नहीं निकला जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन इसके हर पल सार्थक थे।”

हिकेनलूपर ने संकेत दिया कि वह अमेरिकी सीनेट के लिए मौजूदा रिपब्लिकन सीनेटर कोरी गार्डनर के खिलाफ चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे।


हिकेनलूपर (67) इससे पहले डेनवर के मेयर और कोलोराडो के गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)