कॉमेडी करना आसान नहीं होता : शुभांगी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| ‘भाबीजी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने इंडियन टेलीविजन एकेडमी (आईटीए) अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस-कॉमेडी एक्टर का पुरस्कार जीता है। उनका कहना है कि कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है। दर्शक चाहते हैं कि उन्हें हमेशा कुछ नया मिले।

शुभांगी ने कहा, “हास्य भूमिकाएं करना मुश्किल होता है। एक कलाकार के रूप में आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप किस तरह की कॉमेडी करना चाहते हैं क्योंकि एक कलाकार के लिए आपको हंसाने के लिए जोक करना आसान नहीं होता।”


दर्शकों से जुड़ाव के बारे में उन्होंने कहा, “जब आप शुरू करते हैं और पर्दे पर दर्शकों के सामने जाते हैं.. तो आपको एहसास होता है कि वे आपको नहीं देखेंगे और आपको नहीं जानते हैं। यह आपकी प्रतिभा होनी चाहिए कि वे आपको देखें।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)