कॉमेडियन ब्रॉडी स्टीवंस नहीं रहे

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)| कॉमेडियन ब्रॉडी स्टीवंस अपने आवास पर मृत पाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि 48 वर्षीय कॉमेडियन को दोपहर लगभग 1 बजे फांसी के फंदे पर लटका पाया गया और आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।

उन्हें ‘ब्रॉडी स्टीवंस : एंजॉय इट’, ‘वाय? विद हनीबल ब्यूरेस’ और ‘चेल्सी लेटली’ जैसे धारावाहिकों के लिए पहचाना जाता है। बताया गया था कि वह मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से जूझ चुके थे और यहां तक कि 2011 में अवसाद से पीड़ित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


कॉमेडियन के निधन के बाद, स्टीवंस के प्रतिनिधि ने कहा, “ब्रॉडी एक प्रेरणादायक आवाज थी, वह कॉमेडी समुदाय में कई लोगों के दोस्त थे। उन्होंने रचनात्मक सीमाओं और अपने काम के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ाया और बेसबॉल का उनका प्यार आकस्मिक था। वह बहुत प्यारे थे और हम उन्हें याद करेंगे।”

वह ‘द हैंगओवर’ और ‘द हैंगओवर 2’ जैसी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)