कोपा अमेरिका 2021 तक के लिए स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  

 ब्यूनस आयर्स, 17 मार्च (आईएएनएस)| दक्षिण अमेरिका में फुटबाल को नियंत्रित करने वाली संस्था-कॉनमेबोल ने कहा है कि उसने इस क्षेत्र के सबसे बड़े इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट-कोपा अमेरिका को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है।

  कॉनमेबोल की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि हालात का गहन आंकलन करने के बाद यह नतीजा निकाला गया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोपा अमेरिका का आयोजन इस साल कराना उचित नहीं होगा। इसमें स्वास्थ्य संगठनों के दिशा-निर्देशों का भी ध्यान रखा गया है।


12 टीमों के इस टूर्नामेंट का आयोजन कोलम्बिया और अर्जेटीना की संयुक्त मेजबानी में इस साल 12 जून से 12 जुलाई तक होना था।

यूरोप में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण कोपा अमेरिका के अलावा यूरो कप को भी 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में 7000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे महामारी घोषित कर चुका है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)