कोपा अमेरिका : चिली को हराकर अर्जेटीना ने हासिल किया तीसरा स्थान

  • Follow Newsd Hindi On  

साओ पाउलो , 7 जुलाई (आईएएनएस)| अर्जेटीना ने यहां खेले गए एक मुकाबले में चिली को 2-1 से हराकर कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना फुटबाल क्लब के फारवर्ड लियोनल मेसी को इस मैच में उनके करियर का दूसरा रेड कार्ड मिला, जिन्होंने मैच में एक असिस्ट किया।

मेसी को यह रेड कार्ड 37वें मिनट में विपक्षी टीम के खिलाड़ी गैरी मेडेल के साथ हुई झड़प के बाद मिली।


अर्जेटीना के लिए सर्जियो एग्यूरो ने 12वें जबकि पाउलो डीबाला ने 22वें मिनट में गोल दागा।

मेसी को उनके करियर में पहला रेड कार्ड 14 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण के समय मिला था।

चिली के लिए मैच का एकमात्र गोल अरटुरो विडल ने 59वें मिनट में पेनाल्टी पर किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)