कोरानावायरस को लेकर डरें नहीं, जागरूक बनें : चौबे

  • Follow Newsd Hindi On  

ई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप को लेकर लोगों को घबराने नहीं, बल्कि सतर्कता बरतने की सलाह दी। अश्विनी कुमार चौबे ने अपने ट्विटर एवं फेसबुक अकाउंट पर हाथ धोते हुए एक वीडियो शेयर करके लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक संदेश पोस्ट करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा, “कोविड-19 (कोरोना वायरस) से डरना नहीं, जागरूक बनना है। अपने हाथों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और 20 से 25 सेकंड तक हाथों की सफाई जरूर करें। इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।”


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट के जरिए बताया कि नोवल कोरोनावायरस को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की उच्चस्तरीय बैठक नई दिल्ली स्थित निर्माण भवन में संपन्न हुई।

उन्होंने बताया कि बैठक में कोरोनावायरस को लेकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)