कोरानावायरस से हिफाजत के लिए मस्जिदों में हुई दुआ

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 6 मार्च (आईएएनएस)| चीन समेत कई देशों के लिए घातक बन चुका कोरानावायरस की दहशत के बीच आज यहां की विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद इस वायरस से हिफाजत के लिए खास दुआ की गई।

  आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने जुमे की नमाज के बाद देश-दुनिया के तमाम लोगों की कोरोनावायरस से बचाव के लिए दुआ करवाई।


मौलाना फरंगी महली ने कहा कि कोरोनावायरस एक अजाब है और इसकी रोकथाम भी मुश्किल है। इसके मद्देनजर हमने जुमे की नमाज में खास दुआ की कि अल्लाह इस जानलेवा विषाणु से सभी की हिफाजत करे। इसके अलावा शहर की अन्य विभिन्न मस्जिदों में भी कोरोना से बचाव के लिए दुआ कराए जाने की खबर है।

गौरतलब है कि चीन से शुरू हुआ कोरोनावायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे दुनिया के विभिन्न देशों में फैल गया है। इसका असर भारत में होने लगा है। चीन में कोरोनावायरस के कारण अब तक 3,042 लोगों की मौत हो चुकी है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)