कोरियाई शो को भज्जी ने किया ट्वीट, साईट से वीडियो गायब

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)| क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ट्विटर पर कोरियाई नेटफ्लिक्स शो ‘माय सीक्रेट टेरियस’ नामक एक शो ट्वीट किया था, जिसमें 2018 में कोरोनोवायरस फैलने की भविष्यवाणी की गई थी। हालांकि वर्तमान में नेटफ्लिक्स इंडिया के पास यह शो नहीं है। वहीं हरभजन ने अपने ट्वीट को विशेष सीक्वेंस के साथ पोस्ट किया था, अब उनके ट्विटर आईडी से वीडियो हटा दिया गया है और लिखा आ रहा है कि ‘कंटेंट उपलब्ध’ नहीं है।

खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया था, “यह बहुत ही क्रेजी है। अगर आप घर पर हैं तो नेटफ्लिक्स पर अभी जाएं, लिखें ‘माय सीक्रेट टेरियस’ और सीजन – 1 पर जाए और इसके 10वें एपिसोड को सीधे 53 मिनट आगे भगाएन (यह सीजन 2018 में बना था और हम 2020 में हैं)। यह चकित करने वाला है। क्या यह योजनाबद्ध था।”


‘माय सीक्रेट टेरियस’ सीरीज साल 2018 में बना था। यह एक दक्षिणी कोरियाई सीरीज है, जिसमें सो जी-सब, जुंग इन-सन और सोन-हो-जून ने अभिनय किया है। यह सीरीज साल 2018 में 27 सितंबर से 15 नवंबर तक एमबीसी में प्रसारित हुआ था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)