कोरोना : अब सफदरजंग थाने में तैनात एएसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव, दिल्ली पुलिस में तीसरा मामला

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस में कोरोना संदिग्धों, पॉजिटिव्स की संख्या बढ़ती जा रही है। अब सफदरजंग थाने में तैनात एक एएसआई की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अब तक दिल्ली में तीन पुलिकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

फिलहाल एहतियातन उन सभी 22 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है, जो इस एएसआई के संपर्क में आये थे। एहतियातन क्वारंटाइन किये गये लोगों में 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा एसएचओ और उनका रीडर व ड्राइवर पहले से ही सेल्फ होम-क्वारंटाइन में हैं।


इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर तैनात हवलदार भी चार-पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसे इलाज के लिए फिलहाल एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने पुलिस अफसरों को हिदायत दी थी कि, वे और दिल्ली पुलिस के तमाम जवान खुद को बचाते हुए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग सख्ती से लागू करवाएं। सोशल डिस्टेंसिंग लागू न करवा पाने के आरोपी अमर कालोनी और बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के एसएचओ लाईन हाजिर किये जा चुके हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)