कोरोना इफेक्ट : लेबनान ने 2 हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

  • Follow Newsd Hindi On  

बेरूत, 6 फरवरी (आईएएनएस)। लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री हसन दियाब ने कोरोनावायरस के कारण बढ़ रहे मौत के आंकड़ों के मद्देनजर और दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोविड को लेकर गठित मंत्री-समिति की बैठक को संबोधित करते हुए दियाब ने कहा कि सोमवार से दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा।


हालांकि लॉकडाउन की इस अवधि के दौरान कुछ विशेष निर्देशों के साथ समिति ने बैंकों, सुपरमार्केट्स और कुछ फैक्टरियों को खोले जाने की अनुमति देने का फैसला किया है।

बैठक के दौरान दियाब ने कहा कि कोरोनावायरस से मौत की संख्या कम करने एवं संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हम सख्त कदम उठाते रहेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को लेबनान में कोविड महामारी से 98 लोगों की मौत हो गई। पिछले वर्ष कोरोना का प्रकोप शुरू होने के बाद से यह एक दिन में होने वाली मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3,495 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,15,340 हो गई है।


ऑनलाइन न्यूजपेपर एलनाश्रा की वेबसाइट के अनुसार, आइन अल-हिलवेह शरणार्थी शिविर में यह महामारी अनियंत्रित होती जा रही है। इसकी वजह यह है कि संयुक्त राष्ट्र राहत व कार्य एजेंसी से उचित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। न्यूजपेपर ने शिविर के कार्यकर्ताओं के हवाले से लिखा है कि हालात के मद्देनजर शिविर में बहुत ही जल्द आपातस्थिति की घोषणा हो सकती है।

बहरहाल, उम्मीद की जा रही है कि लेबनान को इसी महीने के दूसरे पखवाड़े में कोविड वैक्सीन की पहली खेप मिल सकती है। देश इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसने रूस में निर्मित कोविड की वैक्सीन स्पुतनिक वी वैक्सीन का आयात करने के लिए निजी क्षेत्रों को मंजूरी प्रदान कर दी है।

–आईएएनएस

एसआरएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)