कोरोना को रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम करें: स्टालिन

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। द्रमुक अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने सोमवार को तमिलनाडु सरकार से राज्य में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाने का आग्रह किया है।

यहां जारी एक बयान में स्टालिन ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि कोरोनावायरस से पत्रकार, पुलिस अधिकारी और डॉक्टर भी संक्रमित हैं।


स्टालिन ने कहा कि लोग चिंतित हैं क्योंकि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने 16 अप्रैल को कहा था कि राज्य कुछ दिन में वायरस के संक्रमण से मुक्त हो जाएगा, जबकि उसके बाद से कोरोनोवायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है।

स्टालिन ने कहा कि रैपिड टेस्ट किट के व्यापक उपयोग के साथ-साथ सरकार को वायरस फैलने के स्तर का अनुमान लगाना चाहिए और इसे रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई करनी चाहिए।

रविवार को तमिलनाडु में कोविड-19 रोगियों के 105 नए मामलों के साथ तेज वृद्धि दर्ज की गई। रविवार तक यहां कुल 1,477 मामले थे।


पिछले कुछ दिनों में कम संख्या में मामले आने के बाद राज्य ने फिर से नए संक्रमणों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)