कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में गुरु रंधावा को पछतावा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। गायक गुरु रंधावा मुंबई को एक क्लब में कोरोनावायरस दिशानिर्देशों के उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया था, जहां उन्हें मिलाकर 34 हस्तियां शामिल थे। हालांकि पुलिस ने बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया। गायक के टीम ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि गायक को अनजाने में हुई घटना पर गहरा अफसोस है।

गायक के हवाले से गुरु रंधावा की टीम ने एक बयान जारी की।


बयान में कहा, गुरु रंधावा सुबह दिल्ली लौटने से पहले करीबी दोस्तों के साथ डिनर के लिए निकले थे, उन्हें कल रात अनजाने में हुई घटना पर गहरा अफसोस है। दुर्भाग्य से, उन्हें स्थानीय अधिकारियों द्वारा घोषित किए गए नाइट कर्फ्यू के बारे में जानकारी नहीं थी।

बयान में आगे कहा, वह भविष्य में सभी एहतियाती कदम उठाकर सरकारी दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करने का वादा करते हैं। अभी तक वह कानून का पालन करने वाले नागरिक रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)