कोरोना से लड़ने ओडिशा को 22,267 करोड़ आवंटित : प्रधान

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि ओडिशा को कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सहायता स्वरूप 22,267.66 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

प्रधान ने कहा, “ओडिशा को 22,267 करोड़ रुपये की मदद से इस महामारी की वजह से परेशानी झेल रहे हर तबके के लोगों को सहायता मिलेगी।”


मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 19,042.44 करोड़ की सहायता आवंटित की है। साथ ही कोरोना से निपटने के लिए सपोर्ट पैकेज के रूप में 7,51,930 टन चावल, 44,130 टन दाल, 68.79 लाख एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराई है।

प्रधान ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 3.17 करोड़ लाभुकों को प्रति माह 5 किलोग्राम चावल मुहैया कराया गया है।

ओडिशा में 85.20 लाख महिलाओं के जन धन खातों में 1,258.02 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा राज्य में 20.3 लाख पीएम किसान लाभुकों को 400.63 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है।


मंत्री ने कहा कि करीब 20.83 लाख निर्माण मजदूरों को बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर फंड के तहत 312.49 करोड़ रुपये दिए गए।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)